क्या आप जानते हैं कि -
· निःशक्तजन
सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है
· तीन चौथाई
निःशक्तजन ग्रामीण हैं
· हर दूसरे घर
में निःशक्तजन का निवास है
ध्यान दें -
व्यक्ति और पर्यावरण
दोनों के मेल से निःशक्तता जनित होती है
जैसे मनुष्य ने अपने लिए आग, पहिया, बिजली, तथा सूचना
प्रौद्योगिकी का आविष्कार किया है
3 दिसंबर 2014 अंतर्राष्ट्रीय निःशक्तजन दिवस
के अवसर पर हम सरकारी, गैर-सरकारी और निजी संस्थानों से
अपील करते हैं कि कृपया प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से निःशक्तजनों हेतु तकनीक के
विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें
सौजन्य : डा.गोपाल जोशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें