शनिवार, 4 जून 2016

बी.एस.एन.एल. प्रगति के पथ पर

बी.एस.एन.एल. प्रगति के पथ पर

भोपाल दिनांक 11 अप्रैल 2016,

भारत सरकार की अग्रणी दूरसंचार कंपनी बी.एस.एन.एल. ने संचार के क्षेत्र में न सिर्फ तेजी से विकास कार्य किए हैं बल्कि उपभोक्ताओं को आधुनिकतम तकनीक पर आधारित कई किफायती और उपयोगी दूरसंचार सेवाएं भी प्रदान की हैं । प्रभावी नेटवर्क की उपलब्धता की सतत् मॉनीटरिंग और मिनिमम फाल्ट-मैक्सिमम सर्विस के मूलमंत्र को अपनाते हुए वर्ष 2015-16 में 1005 करोड़ रूपये का रिकार्ड राजस्व भी अर्जित किया है । यह जानकारी बीएसएनएल मध्यप्रदेष दूरसंचार परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ.गणेषचन्द्र पाण्डेय ने आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने बीएसएनएल की आगामी योजनाओं और सिंहस्थ की तैयारियों के विषय में भी बताया । डॉ. पाण्डेय ने उनके कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों को विस्तार से बताया, जिनमें प्रमुख हैं:-


वर्ष 2015-16 की उपलब्धियां:
ए-     म.प्र.दूरसंचार परिमण्डल द्वारा वर्ष 2015-16 में रिकार्ड रूपये 1005 करोड़ का राजस्व  
       अर्जन
बी-     नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 16 मोबाइल टॉवरों का संस्थापन
सी-    एनजीएन तकनीक के 34 नोड्स (भोपाल में 18 व इंदौर में 16) की स्थापना
डी-     इंटरनेट नोड अपग्रेडेषन अर्थात ब्रॉडबेंड नेटवर्क गेटवे इंदौर व भोपाल में
ई-     ग्वालियर में इंटरनेट नोड की स्थापना
एफ-    प्रदेष के प्रमुख षहरों में वाई-फाई हॉट स्पाट की कुल संख्या 95 हुई (उज्जैन 27, सागर  01, रायसेन 01,  इंदौर 12, जबलपुर 07, धार 01, ग्वालियर 06 एवं अन्य)
जी-    नोफन प्रोजेक्ट अर्थात नेषनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क अभियान के अंतर्गत 10512 ग्राम पंचायतों को जोड़़ने का लक्ष्य था जिनमें से 5104 में केबल संस्थापन का कार्य पूर्ण और 214 ग्राम पंचायतें संबंद्ध हुई। 31 दिसम्बर 2016 तक लक्ष्य हासिल करने की योजना
एच-    सीसीटीएनएस अर्थात क्राइम एवं क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क प्रणाली 1060 स्थानों पर स्थापित ।
आई-   इन्टरप्राइज व्यवसाय लक्ष्य से कहीं ज्यादा हुआ (लक्षित था 45 करोड़़, अर्जित किया 106 करोड़)
जे-      वित्तीय वर्ष 2015-16 में 8 लाख नई सिमों की बिक्री हुई जिससे नये मोबाइल उपभोक्ता जुड़े (ग्रास 773665 नेट 568270)
के-     मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी के तहत अनुपात 1 से कम रखने में म.प्र.परिमण्डल सफल रहा (पोर्टइन 99773 पोर्ट आउट 72214)
वर्ष 2016-17 के लिए योजनाएं:-डॉ. जी.सी.पाण्डेय ने बताया कि म.प्र. परिमण्डल में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए रूपये 1700 करोड़ के राजस्व अर्जन का लक्ष्य रखा गया है । साथ ही व्यापार लक्ष्य रूपये 2000 करोड़ का है । अन्य प्रमुख लक्ष्य एवं योजनाएं हैं:-
ए-     142 नए एनजीएन तकनीक के नोड्स की स्थापना  
बी-     1500 कि.मी. ओएफसी केबल के उपयोग से ट्रांसमिषन नेटवर्क के सुधार एवं विस्तार का कार्यक्रम
सी-    म.प्र. के विभिन्न स्थानों पर 320 नए बीटीएस (टावरों) की स्थापना ।
डी-     प्रदेष के 1100 से अधिक स्थानों पर 4जी सेवाएं शुरू होंगी ।
ई -    जुलाई 2016 तक इंदौर में मोबाइल नेटवर्क नई तकनीक के द्वारा संचालित किया जाएगा ।
सिंहस्थ 2016-विषेष:-
महाकुंभ पर्व सिंहस्थ की तैयारियों के विषय में चर्चा करते हुए मुख्य महाप्रबंधक डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान पर्यटकों और धर्मप्रेमियों की सघन सक्रियता को देखते हुए संचार सुविधाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं और इस दौरान बीएसएनएल को अच्छा व्यवसाय मिलने की उम्मीद भी है । संचार सुविधाएं मुहैया कराने के बाद व्यवसाय हमारी प्राथमिकता का दूसरा पक्ष है । सषक्त डॉटा वायरलेस कम्युयिनकेषन के इंतजाम, उपभोक्ता सेवा केन्द्रों की बहुतायत, सस्ते-किफायती डाटा एवं वॉइस के प्लान-रिचार्ज वाउचर्स आदि इसमें प्रमुख है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
1.
ए-     सिंहस्थ के लिए 40 नए टॉवर लगाए गए हैं।
बी-     2 वायरलेस ब्रॉडबैंड टॉवर लगाए गए हैं। ।
सी-    4 सीडीएमए के टावर्स भी लगा दिए गए हैं ।
डी-     सिंहस्थ परिक्षेत्र में 10 नए टेलीफोन एक्सचेंज लगाए गए हैं।
ई -    ऑप्टीकल फाइबर से कनेक्षन दिए जाने हेतु विषिष्ट ऑप्टिकल ट्रांसमिषन प्रणाली के उपकरणों (ओएलटीई) की संस्थापना उज्जैन में की गई है ।
एफ-    मेला स्थानों पर 75 वाई फाई हॉट स्पाट और 19 वाई-फाई हॉट स्पाट प्रधानमंत्रीजी के प्रस्तावित प्रवास स्थल निनोरा में स्थापित किये जा रहे है ।
जी-    सिंहस्थ हेतु विषिष्ट तौर पर स्थापित 4 इंटरनेट नोड्स की सेवाएं ली जाएगीं ।
एच-    मुम्बई स्थित अंतरराष्ट्रीय गेटवे से संबंद्ध इंदौर इंटरनेट नोड की क्षमता दुगनी की गई है जिससे कि हरदम उपलब्ध संचार विकल्प से सेवाओं की विष्वसनीयता में भी वृद्धि होगी ।
आई -  सिंहस्थ के दौरान संचार सेवाएं निर्बाध रूप से कार्य करती रहें इस हेतु 4 चलायमान टॉवर्स स्थापित किये गए हैं। सामान्य रूप से ये चलायमान टावर काऊ बीटीएस कहे जाते हैं, ब्व्ॅ याने सेल ऑन व्हील ।
जे-     सिंहस्थ में आपातकालीन व्यवस्था के दृष्टिगत 5 सेटेलाइट संचार प्रणाली के उपकरण स्थापित गए हैं।
के-     सिंहस्थ के दौरान बीएसएनएल ग्राहकों को अपनी सारी सेवाएं 15 उपभोक्ता सेवा केन्द्रों के द्वारा मुहैया करायेगा ।
एल-    सिंहस्थ के दौरान 134 स्थानों पर बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त संचार प्रणाली के माध्यम से ’’ पुलिस कैमरा सर्विलांस सिस्टम’’ के द्वारा कानून व्यवस्था पर निगरानी बनी रहेगी ।
2.   ए-       सिहंस्थ के दौरान उज्जैन आने वाले पर्य़टकों-धर्मावलंबियों के लिए ,उज्जैन से रिचार्ज होने वाले बीएसएनएल के कुछ विषेष टैरिफ वाउचर प्रस्तुत किये गये हैं जो किफायती और बहुपयोगी हैं:-
वाउचर मूल्य
वैधता दिनों में  
साथ में प्रदत्त
मिनट/एसएमएस/डाटा उपयोग 

58                                          
30
125
119
30
250
349
30
750
549
60
1000

बी-       सिंहस्थ के दौरान विभिन्न प्रकार की संस्थापित सेवाओं का विवरण इस प्रकार है :
इंटरनेट लीज्डलाइन
40
वाईमेक्स

75
ब्रॉडबेंड 100

सीडीएमए       500


एफटीटीएच.     25

लीज्ड सर्किट   
10(बैंको हेतु)

लैंडलाइन       150        



                               

                उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ के दौरान 400 से अधिक संख्या में बीएसएनएल का अमला तैनात रहेगा । सिंहस्थ की इन गहन तैयारियों के परिणामस्वरूप बीएसएनएल को सेवाओं से अनुमानित रूप से 3 करोड रूपये से अधिक के राजस्व की आय होगी ।                                              
सी-     विषेष तथ्य यह है कि उज्जैन संचार की दृष्टि से सभी दिषाओं से कनेक्टेड रहेगा ताकि पूरे सिंहस्थ के    दौरान संचार सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहें और उपभोक्ताओं को विष्वसनीय कनेक्टिविटी महसूस हो ।
3.व्यावसायिक (कामर्षियल) प्लान्स:-           
 ए       मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए निम्नलिखित उपयोगी प्लान जारी हैंः-
 स्टूडेंन्ट प्लान/कृषि प्लान/रोमिंग फ्री प्लान एवं पोस्टपेड 3जी डाटा परचेज प्लान      
 बी      लेैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए इसी तरह उपयोगी प्लान है:-
 नाइट कालिंग प्लान/डे कालिंग प्लान (ब्राडबेंड उपभोक्ताओं के लिए 98/48) तथा मॉडेम फ्री प्लान (1500 रू0)
(सी)    प्रायवेट आपरेटर से आकर बीएसएनएल का उपभोक्ता बनने पर एक माह का किराया उपभोक्ता     
       को फ्री रहेगा ।
ऽ      ब्रॉडबेड केषबैक स्कीम (1500 रू0)
ऽ      न्यूनतम 2 एमबीपीएस की ब्रॉडबेंड स्पीड
ऽ      ब्रॉडबेड पर फ्री डे कालिंग 4945 रू0 (98/48) प्लान
ऽ      ब्रॉडबेड स्पीड रेस्टोरेषन प्लान 100/20
5.            अद्यतन तकनीकी जानकारियां:-
                ए- शीघ्र ही बीएसएनएल एनजीएन (नेक्स्ट जनरेषन नेटवर्क) तकनीक पर आधारित निम्नलिखित 3              प्रमुख मूल्यवर्धित सेवाएं प्रस्तुत करेगा ।
ऑल इंडिया आईपी सेन्ट्रेक्स सेवा: इस सेवा के अंतर्गत बीएसएनएल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास लैंड लाइन या मोबाइल या दोनों हैं वे अपने परिचितों के बीच एक क्लोज्ड ग्रुप बनाकर नाममात्र के मासिक चार्ज के साथ अखिल भारतीय स्तर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। क्लोज्ड ग्रुप से जुडे़ सभी सदस्यों को यह सुविधा प्राप्त होगी ।
मल्टीमीडिया वीडियो कान्फ्रेंसिंग: इस सेवा के अंतर्गत बीएसएनएल के एनजीएन फिक्सड लाइन उपभोक्ता ऑडियो और वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कर सकते हैं । इस सेवा के तहत, उपभोक्ता स्वयं सहित अधिकतम 29 यूजर जो कि बीएसएनएल या अन्य आपरेटर के उपभोक्ता भी हो सकते हैं , कान्फ्रेन्सिंग कर सकते हैं ।
प्रीपेड फिक्स्ड टेलीफोनी: इस सेवा के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मासिक टेलीफोन किराया नहीं देना होगा, इस सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवल फिक्स्ड टेलीफोनी से किए गए आउटगोईंग कॉल्स का ही चार्ज देना होगा ।
इसी तरह मोबाइल कन्वरजंेस योजना के तहत एक अभिनव सुविधा भी बीएसएनएल भोपाल एवं इंदौर में देगा:-
फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी: इस सेवा के अंतर्गत एक एप्प के द्वारा उपभोक्ता अपने मोबाइल हैंडसेट या नोटबुक पर फिक्स्ड टेलीफोन कनेक्षन इन्स्टाल कर सकेगा । इस सुविधा के द्वारा उपभोक्ता देष और विदेष से भारत में संस्थापित उनके लैंड लाइन के माध्यम से सभी तरह के आउटगोईंग कॉल कर सकेगा साथ ही इनकमिंग कॉल भी रिसीव कर सकेगा, अर्थात उसका लैंडलाइन फोन देष और विदेष में रहते हुए अथवा रोमिंग के दौरान भी संबंधित मोबाइल हैंडसेट से जुडकर कार्य करेगा । ऐसी सुविधा सिर्फ वाई-फाई वाली सुविधा वाले परिसर में ही होगी । बी- मध्यप्रदेष में बीएसएनएल एक्सचेंजों/टावरों की वर्तमान स्थिति:-
संचार सेवाएं
शहरी  
ग्रामीण
कुल

एक्सचेंज
771        
1794      
2565

3 जी बीटीएस (टावर)
1077
42
1119

2 जी बीटीएस (टावर)
1583
2165
3748

                                                                                                                                        
                                               
समाज के हर वर्ग के व्यक्ति की ज़रूरतों और हितों को ध्यान में रखकर ही बीएसएनएल नेे लैंडलाईन,प्रीपेड-पोस्टपेड मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्लान बनाए हैं । हम सामाजिक दायित्व के निर्वहन में उपभोक्ताओं की सेवा और उनके हितों को सर्वाेपरि मानते हैं ।

 जनसम्पर्क अधिकारी
म.प्र.दूरसंचार परिमंडल